You can get the prasad of Ram Lala’s life consecration on 22nd January in Ayodhya sitting at home, you will have to do this work
आगरालीक्स…अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी का प्रसाद घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। जानें कैसे और कितने का मिलेगा प्रसाद।
श्रीराम की आरती में ऑनलाइन शामिल होने का मौका
पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रामलला के बाल स्वरूप की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। हालांकि वैदिक अनुष्ठान कार्यक्रम 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। राम मंदिर में हर दिन 3 बार आरती होगी जिसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। 22 जनवरी के प्रसाद को भी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
प्रसाद की होम डिलीवरी को करें यह काम
खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट पर जाकर आप राम मंदिर से आए प्रसाद की होम डिलीवरी करा सकते हैं।
इस तरह से करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग
-आपको ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग करनी होगी. सबसे पहले आपको https://khadiorganic.com/ वेबसाइट पर जाना होगा।
-फिर स्क्रीन पर दिख रहे फ्री प्रसाद वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
-अगर आप राम मंदिर प्रसाद की होम डिलीवरी चाहते हैं तो डिलीवरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इसके अलावा यदि आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद लेना चाहते हैं तो आपको pickup from you distribution center पर क्लिक करना होगा।
-फिर आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको नाम, पता, फोन नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद अुमानित 51 रुपये डिलीवरी चार्ज का भुगतान करना होगा.
22 जनवरी को आर्डर की डिटेल भी चेक कर सकेंगे
खादी ऑर्गेनिक का कहना है कि 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के बाद श्रद्धालु अपने प्रसाद ऑर्डर की डिटेल्स के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।