आगरालीक्स …आगरा रीजन में एक बडे उद्योगपति के युवा बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई, उसके करोडपति दोस्तों ने अपहरण किया और 10 करोड की फिरौती मांगी, शव शिकोहाबाद नहर में मिला है।
आगरा रीजन के फीरोजाबाद के बडे उद्योगपति अतुल मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल (25 ) सोमवार (22 अगस्त) को घर से आर्चिटग्रीन जिम के लिए अपनी कार से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला, मोबाइल बंद था और कार टूंडला के पास नगला बीच नारखी में मिली थी। मामला लखनऊ तक पहुंचने के बाद पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आदित्य मित्तल के करोडपति दोस्त रोहन सिंघल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुलता चला गया। शुक्रवार सुबह नहर से आदित्य मित्तल का शव शिकोहाबाद शव में मिला।
10 करोड की फिरौती के लिए किया अपहरण
आदित्य मित्तल का अपहरण उसके करोडपति दोस्त रोहन सिंघल ने अपने एक अन्य दोस्त सहित चार लोगों के साथ मिलकर किया। अपहरण के बाद आदित्य के नाना के मोबाइल पर फोन कर फिरौती मांगी गई। रोहन सिंघल करोडपति है, उस पर बहुत कर्ज हो गया था, इसलिए उसने अपने दोस्त आदित्य मित्तल के अपहरण की साजिश रची और साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया।
अपहरण के दूसरे दिन कर दी हत्या
आदित्य मित्तल सोमवार सुबह जिम के लिए अपनी कार से निकले थे, इसके बाद उन्हें फैक्ट्री जाना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। परिजनों ने तलाश की तो कार टूंडला के पास मिली थी। इस मामले में परिजनों को लग रहा था कि आदित्य का घर पर विवाद हुआ था, इसलिए वह चला गया है। जल्द ही लौट आएगा। मगर, उसके दोस्तों ने ही आदित्य का अपहरण कर लिया था। चूंकि आदित्य अपने दोस्तों को जानता था, इसलिए उन्हें पकडे जाने का डर था। अपहरण के दूसरे दिन ही आदित्य की हत्या कर दी गई थी।
दोस्त और साथी पकडे गए
पुलिस ने अपहरण और हत्याकांड के आरोप में आदित्य मित्तल के दोस्त रोहन सिंघल, पवन, मुकेश, गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment