Young man became Dracula, cut throat of wife’s lover and drank blood, friend made video viral
नईदिल्लीलीक्स… ड्रॉकूला बना युवक। पत्नी के प्रेमी का गला काटकर खून पीया। दोस्त ने वीडियो बनाकर किया वायरल। गिरफ्तार।
कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर की घटना
कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर निवासी विजय की पत्नी के एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी विजय को हुई तो उसने पत्नी के प्रेमी मारेश को जान से मारने की योजना बना ली।
बहाने से जंगल ले जाकर गला रेता
योजना के तहत वह मारेश को अपने दोस्त जॉन के साथ जंगल में ले गया, जहां उसने अचानक मारेश पर हमला बोल दिया और गला काटकर उसका खून पीने लगा। इसी बीच जॉन ने उसका वीडियो बना लिया।
प्रेमी गला कटने के बाद भी बचा, आरोपी बंदी
पुलिस के मुताबिक हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ है, जिसके मुताबिक यह घटना 19 जून की है। मारेश विजय के हमले के बाद बच गया है, उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है।