आगरालीक्स…(13 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना से यंग म्यूजिक टीचर का निधन. टीचर पत्नी भी थी कोरोना पॉजिटिव. कल ही हुई डिस्चार्ज, आज पति की मौत. घर में दो छोटे—छोटे बच्चे…
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में थे कार्यरत
आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन अपनों को खोने की कतार बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को आगरा के प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर के रूप में कार्यरत 44 वर्षीय अभिषेक मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी. इनका आक्सीजन लेवल 75 तक पहुंच गया था और वो आखिरी समय रामरघु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. गुरुवार सुबह ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
पत्नी भी टीचर, घर में दो छोटे बच्चे
इस संबंध में अप्सा अध्यक्ष और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने बताया कि अभिषेक मिश्रा बहुत ही अच्छे म्यूजिशियन थे और वो प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में वर्ष 2002 से कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले इनके पिता का निधन हो चुका है. घर में मां, पत्नी और दो छोटे—छोटे बच्चे हैं. इनकी पत्नी दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीचर हैं. वह भी इस समय कोरोना से जूझ रही थीं. वह कल ही डिस्चार्ज हुई हैं.