खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार रविवार से गांव के लोग मूर्तियों की तलाश में जुटे थे। उन्होंने गांव के अलावा आसपास के खेत की खाक छान डाली। सोमवार सुबह लगभग छह बजे मंदिर के पीछे स्थित खंडहर में ग्रामीणों को प्राचीन राधा-कृष्ण के अलावा चार अन्य मूर्तियां पड़ी मिलीं। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई। उनमें खुशी का माहौल था, पूजा-अर्चना के बाद मूर्तियों को उनकी जगह स्थापित कर दिया। मूर्तियां बरामद होने की जानकारी पर बिधौली गांव पहुंचे सीओ सलमान ताज पाटिल ने बताया पुलिस मूर्ति चोरी करने वालों का पता कर रही है। शेष प्रतिमाएं भी बरामद कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment