Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
एलसी गोयल बने गृह सचिव
अनिल गोस्वामी हटाए गएसारधा घोटाले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी में अड़ंगा लगाने पर केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। गोस्वामी के गिरफ्तारी टालने के लिए सीबीआइ अफसरों को फोन करने की बात कबूलने के बाद सरकार ने बुधवार देर शाम उन्हें हटाने का फैसला लिया। लगे हाथ केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एलसी गोयल को नया गृह सचिव बनाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देर रात ये फैसला लिया गया। केरल कैडर से 1979 बैच केआइएएस अफसर एलसी गोयल जल्द ही अनिल गोस्वामी का कार्यभार संभाल लेंगे। कुछ साल पहले भी गोयल गृह मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) काम कर चुके हैं।
मंगलवार को मतंग सिंह की गिरफ्तारी रोकने के लिए अनिल गोस्वामी के फोन करने की बात सामने आने के बाद घटनाक्रम तेजी से घूमा। सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अनिल गोस्वामी को तलब कर पूरे मामले पर सफाई मांगी। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में गोस्वामी ने सीबीआइ अधिकारियों को फोन करने की बात स्वीकार कर ली। तब गृहमंत्री ने सीबीआइ निदेशक अनिल सिन्हा को तलब किया।