दरवाजा तोड कर निकाले
आगरा लीक्स…. सपा नेता को कमरा नंबर 103 से 109 में भेज दिया और युवती से कह दिया कि वह मुंह पर दुपटटा बांधकर होटल से बाहर चली जाएं। इसी बीच मीडियाकर्मी आ गए। उन्हें देख सपा नेता बाथरुम में बंद हो गए। वे करीब दो घंटे तक बाथरुम में बंद रहे। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने बाथरुम का दरवाजा तोड दिया।