शरारती तत्व फेसबुक पर लगातार तीन दिन से देवी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर रहे हैं। इस पर हिंदू संगठन और बजरंग दल का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों संगठनों ने थाने पर धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। यहां करीब तीन घंटे तक हंगामा चला।
सीओ सिविल लाइन वंदना मिश्रा और सीओ एलआईयू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोपी अब्दुल हसन के खिलाफ तत्काल केस दर्ज करने की मांग की। फेसबुक पर जिस आईडी से फोटो अपलोड किया गया है, वह अब्दुल हसन नाम के किसी शख्स की है। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी ओमप्रकाश भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पांच दिन में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है
Leave a comment