खंडपीठ के लिए अधिवक्ता चार दिसंबर से हड़ताल पर हैं। इस दौरान हाईवे जाम करने से लेकर दिल्ली तक कूच कर चुके हैं। पिछले दिनों ताजमहल घेराव के समय अधिवक्ता महज रस्म अदायगी ही कर पाए थे, लेकिन गुरुवार को रेल रोकने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। अधिवक्ता पहले अपने वाहनों से जुलूस के रूप में राजामंडी रेलवे स्टेशन तक जाने की कह रहे थे, मगर जोश परवान चढ़ा और उन्होंने पैदल की रेलवे स्टेशन की ओर कूच कर दिया। युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ महिला अधिवक्ता भी पूरे दम के साथ खंडपीठ की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर डटी रहीं। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते रहे, लेकिन अधिवक्ताओं ने उनकी नहीं मानी। इससे उनमें जोश और बढ़ गया।
वरिष्ठों ने रोका पर युवा नहीं रुके
बिल्लोचपुरा स्टेशन के पास पहुंचने पर युवा अधिवक्ता पूरे जोश में थे। मालगाड़ी रोक दी, मगर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने थोड़ी देर बाद उन्हें काबू कर मालगाड़ी रवाना करा दी। इसके बाद खुद वरिष्ठ अधिवक्ता भी प्रदर्शन में पूरे जोश के साथ लगे रहे।
Leave a comment