वाई-फाई हुआ कोलकाता
कोलकाता देश का पहला वाई-फाई सेवा से लैस होने वाला मेट्रो शहर बन गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्क स्ट्रीट इलाके में इसका उद्घाटन किया। कोलकाता नगर निगम के सहयोग से रिलायंस जियो ने यह सेवा शुरू की है। फिलहाल लोगों के लिए यह सेवा मुफ्त होगी। ममता ने बृहस्पतिवार को इस वाई-फाई के जरिए पहला ट्वीट कर इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य सरकार काफी धूमधाम से इस बात का प्रचार कर रही है। पूरा शहर बैनर और होर्डिंग से पटा हुआ है। अखबारों में भी इसके बड़े-बड़े विज्ञापन छपे हैं। रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने महानगर में पांच सौ किलोमीटर लंबा आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया है।
हमारा लक्ष्य कोलकाता टेलीफोन इलाके को अपने 4-जी कवरेज के दायरे में लाना है। इसमें आठ से 12 महीने का समय लगेगा। ममता ने कोलकाता पुस्तक मेले के उद्घाटन के दौरान वाई-फाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया था। इस सेवा की निगरानी करने वाले कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी कहते हैं कि अब हम सिंगापुर जैसे उन्नत शहरों की कतार में शामिल हो गए हैं।
हालांकि सरकार या कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह सेवा कितने दिनों तक मुफ्त रहेगी। लेकिन इन दोनों का दावा है कि इसकी रफ्तार काफी तेज होगी और नेटवर्क जाम होने का कोई खतरा नहीं होगा।