3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in SIS, recruitment camp will be organized in every block of Agra…#agranwes
आगरालीक्स…आगरा में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती. एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया ने निकाली भर्तियां. आगरा के हर ब्लॉक में 25 नवंबर से 19 दिसंबर तक लगेंगे कैम्प
जनपद के समस्त ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद/अतुल चौधरी ने देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-19 से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए।
उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, चंद्रोदय मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी।
इस तिथि को इस ब्लॉक में लगेगा कैंप
25 नवंबर को जगनरे ब्लॉक
26 नवंबर को खेरागढ़ ब्लॉक
27 नवंबर को सैंया ब्लॉक
28 नवंबर को जैतपुर कलां ब्लॉक
29 नवंबर को खंदौली ब्लॉक परिसर
2 दिसंबर को बिचपुरी ब्लॉक
3 दिसंबर को पिनाहट ब्लॉक
4 दिसंबर को सैंया ब्लॉक
9 दिसंबर को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक
10 दिसंबर को बरौली अहीर ब्लॉक
11 दिसंबर को अकोला ब्लॉक
12 दिसंबर को शमसाबाद ब्लॉक
13 दिसंबर को बाह ब्लॉक
17 दिसंबर को फतेहाबाद ब्लॉक
18 दिसंबर को एत्मादपुर ब्लॉक
19 दिसंबर को अछनेरा ब्लॉक
उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8755401870, 8707068519, ,7838282197 पर संपर्क कर सकते हैं।