आगरा के सेंट मैरीज चर्च में तोडफोड प्रतापपुरा निवासी हैदर ने अपनी प्रेमिका जूली के न मिलने पर ही की थी। वह जूली से बेइंतहा प्यार करता था, लेकिन वह 15 दिन से उससे मिलने ही नहीं आई। शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि 16 अप्रैल को चर्च में तोडफोड करने के तीन दिन बाद हैदर को पछतावा हुआ। उसे लगा कि धार्मिक स्थल पर तोडफोड नहीं करनी चाहिए, इसके लिए गॉड उसे माफ नहीं करेंगे, उसने उस रात की घटना अपने साथियों को बताई। चर्च के प्रमुख पुरोहित पफादर मून लॉजरस ने भी पुलिस द्वारा किए गए खुलासा को सही माना है।
Leave a comment