आगरालीक्स….. सेंट मैरीज चर्च, आगरा पर 16 अप्रैल की सुबह 2 30 बजे अपने रिक्शा प्रतापपुरा चौराहे पर खडा किया और हैदर चर्च पहुंच गया। वह चर्च पहुंचकर माता मरियम के सामने खडा हो गया और जूली जूली पुकारने लगा, खामोश रात में उसके सवालों का जवाब देने वाला कोई नहीं था। चर्च से सभी के निकलने तक जब युवती नहीं मिली तो वह दुखी हो गया। इसके बाद चर्च के छोटे गेट से कूदकर अंदर घुसने के बाद हैदर ने पहले चाइल्ड जीसस और बैलेंकिनी माता की छोटी मूर्तियां तोड़ीं, इसके बाद माता मरियम की फाइबर की मूर्ति के फ्रेम के शीशे ईंट से तोड़ डाले। इसके बाद मूर्ति के गले में चेन डालकर नीचे गिरा ली। उसने यह भी बताया कि मूर्ति उसके ऊपर गिर रही थी, इसलिए उसने उठाकर पीठ के बल लिटा दिया। चाइल्ड जीसस की मूर्ति तोडऩे के बाद उसके मन में खिन्नता हुई तो उसने कुछ टुकड़े माता की गोद में लाकर रख दिए। इसके बाद कार में ईंट मारकर शीशे तोड़ डाले। कार की आवाज होने पर वह छोटे गेट से ही कूदकर आराम से निकल गया। उसने बाहर की तरफ दौड लगा दी, वह दो बार गिरा, वहां से सीधे कैंट स्टेशन पहुंचा।
Leave a comment