आगरा से शिकोहाबाद जा रहा कैंटर बंबा चौराहे के पास अनियंत्रित हो गया। कैंटर ने पहले बाइक सवार, इसके बाद आॅटो को चपेट में ले लिया। इसके बाद सडक किनारे तैयार हो रही बारात के बैंडकर्मियों को रौंदता हुआ कैंटर हाईटेंशन पोल में घुस गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई, आस पास के लोग पहुंच गए, सडक पर बिखरे पडे चीथतों को देख लोगों के होश उड गए। घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी भेजा गया। यहां दो और लोगों की मौत हो गई। इस तरह हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में करुआ निवासी टप्पा कला, क्रष्णा निवासी महादेव नगर, वकील निवासी कश्मीरी गेट, मनीष और बल्देव की शिनाख्त हुई है।
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। कई घंटे तक बाईपास पर हालात बेकाबू रहे।
Leave a comment