आगरालीक्स….(Agra News 6th December)..ओमिक्रॉन का खतरा कम नहीं हो रहा है, मथुरा में 10 नए कोरोना के केस मिले हैं, आगरा में कोरोना का 24 घंटे में कोई नया केस नहीं मिला है।
मथुरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मथुरा के वृन्दावन में आश्रम में रह रही विदेशी महिला के साथ ही अन्य लोग भी संक्रमित मिलने लगे हैं। लखनऊ से जारी रिपोर्ट के अनुसार मथुरा में कोरोना के 10 नए केस मिले हैं, अभी तक कोरोना के 16 केस मिल चुके हैं। इसमें विदेशी भी हैं।
आगरा में तीन केस, वैरिएंट की कराई जा रही जांच
आगरा में कोरोना के 18 नवंबर से लेकर अभी तक चार केस मिले हैं। इसमें से पोलैंड से आए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। मगर, अभी तक यह नहीं पता चला है कि कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुए थे, इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है। आगरा में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं, इसमें से एक 55 साल के स्पेन से लौटे नागरिक, दूसरा पीएसी जवान और तीसरा पंजाब से लौटा युवक है।

देश में ओमिक्रॉन के 21 केस
वहीं, देश में ओमिक्रॉन के अभी तक 21 केस मिल चुके हैं।
यहां यहां मिले ओमिक्रॉन के केस
राजस्थान -9
महाराष्ट्र मुंबई -8
कर्नाटक -2
दिल्ली -1
गुजरात- 1