आगरालीक्स…11 अप्रैल 2023 का राशिफल. इन राशियों के लिए मंगल सूचनाएं ला सकता है मंगलवार का दिन
मेष — अपनी नयी सोच से अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही उन्नति हासिल करेंगे. आपका नए लोगों से संपर्क होगा और नए लोगों से मित्रता भी होगी. सुनी सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली भांति परख लें.
वृषभ — दिन आपका भी अच्छा रहेगा. घरेलू समस्याओं को सुलझाने में सफल हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. बिजनेस संबंधी मामलों में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. किसी बड़ी कंपनी से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है.
मिथुन — आपके लिए दिन बढ़िया रहने वाला है और आने वाला दिन भी इसी दिन पर निर्भर करेगा. आप अपने अधिकारियों की नजर में भी रहेंगे. पिता को यात्रा पर जाना पड़ सकता है तो बिजनेस के सिलसिले में आपको अच्छे मुनाफे की उम्मीद रहेगी.
कर्क — यदि आप मानसिक रूप् से तनाव को अपने ऊपर हावी होने देंगे तो आपको परेशानियां होंगी, अन्यथा स्थिति बढ़िया भी हो सकती है. यदि आप मानसिक तनाव में रहेंगे तो स्वास्थ्य के साथ—साथ काम के क्षेत्र में भी आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
सिंह — दिन बढ़िया रहने वाला है. शाम को किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा जहां आपको अपने पुराने मित्र मिल सकते हैं जिनसे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.
कन्या — दिन उत्तम रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की अनुभूति होगी. किसी जरूरी काम के बेहतर परिणाम मिलेंगे., आपको काफी खुशी होगी. बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा.
तुला — आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. जल्दबाजी और जोखिर भरे कामों से दूर रहें. अपने जज्बात पर काबू रखें और ऐसा कोई गैर जिम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. उलझनों से ग्रस्त रहेंगे. काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा.
वृश्चिक — आपके लिए दिन काफी अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है. परिवार के लोगों का तालमेल आपको आगे बढ़ने का हौसला देगा. आजकल खूब अच्छे योग चल रहे हैं. आप कोई प्रॉपर्टी भी हासिल कर सकते हैं.
धनु — एक नई शुरुआत कर सकते हैं. सामाजिक रुतबा मिल सकता है. घर पविार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. आप के इच्छित कार्यों में सफलता एवं यश मिलेगा.
मकर — परिवार के कुछ लोग आर्थिक मदद करेंगे. अपने मित्र के साथ हुई गलतफहमी को शीघ्र सुलझाएं. अधिक विवाद से आप दोनों के संबंधों को हानि होगी. कॅयिर में प्रमोशन होगा और सेलरी भी बढ़ सकती है.
कुंभ — दिन शानदार रहेगा. परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे. थोड़ी सी मेहनत करके अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन काफी बेहतर है.
मीन — व्यापार में अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं. पार्टनर के साथ अच्छे व्यवहार के कारण अपने व्यापार को नई गति देंगे. आपका और आपके पार्टनर का निर्णय कोई बड़ा काम करेगा.