Agra News: Railway Gate is being closed for 4 days in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 4 दिन के लिए बंद हो रहा यह रेलवे फाटक. आगरा—मथुरा रेलवे मार्ग पर काफी व्यस्त रहने वाला है यह फाटक…
आगरा में बिल्लोचपुरा के पास स्थित रेलवे फाटक को चार दिन के लिए बंद किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना भी जारी की है. रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे आगरा–मथुरा रेल पथ पर स्थित समपार सं.-501 (किमी 1348/34-36) बिल्लोचपुरा का अनुरक्षण का काम 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होना है। यह कार्य बिना सड़क यातायात रोके बिना नहीं किया जा सकता है। यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी आवश्यक है।

रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण का कार्य दिनांक 12 अप्रैल को सुबह 08 बजे से शुरू किया जाएगा जो कि 16 अप्रैल को रात 12 बजे तक जारी रहेगा. जिससे फाटक के जरिए सड़क यातायात बंद रहेगा। गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग फाटक सं.-501 (किमी 1348/34-36) बिल्लोचपुरा से गुजरने वाले वाहनों को मदिया कटरा पुल एवं गुरुद्वारा ,गुरु का ताल पुल मध्य से गुजारने की व्यवस्था की गयी है|