World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Viral Video : Man having sword on top of Car to cut cake #agra
आगरालीक्स …आगरा में बीच रोड पर कार के बोनट पर 12 केक रखकर काटने के लिए हाथ में तलवार लिए युवक का वीडियो वायरल। पुलिस जांच में जुटी, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो अर्जुन नगर खेरिया मोड़ चैराहे का बताया जा रहा है। एक कार पर युवक तलवार लिए खड़ा हुआ है, कार पर गौरक्षा लिखा है। कार के चारों तरफ युवक खड़े हुए हैं और वे ताली बजा रहे हैं। युवक कार पर बैठता है, उसके साथ में तलवार है।
तलवार से नहीं काटता केक
वीडियो में युवक कुछ देर के लिए कार पर बैठने के बाद हाथ में तलवार लिए दिखाई दे रहा है, इसके बाद कार से उतर जाता है। जहां कार खड़ी हुई है उसके आस पास से लोग निकल रहे हैं। शाहगंज पुलिस जांच में जुटी है।