आगरालीक्स..(Agra News 4th December).आगरा में नौ बिल्डरों की 6.18 करोड़ रुपये की 11 संपत्तियां जब्त की जाएंगी। रिकवरी नोटिस देने के बाद भी बिल्डरों ने बकाया धनराशि जमा नहीं.
रिकवरी नोटिस देने के बाद भी बिल्डरों ने बकाया धनराशि जमा नहीं की है, इसके बाद संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आगरा में स्टांप, रेरा, एडी और अदालत के बकायेदार आठ बिल्डर और एक शीतग्रह सहित नौ बकायेदारों ने रिकवरी का नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं किया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन ने बताया कि बकायेदारों के विरुदृध रिकवरी नोटिस जारी किया गया था। रिकवरी नोटिस जारी करने के बाद भी भुगतान नहीं किया है, ऐसे में संपत्तियों के जब्त करने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नौ बकायेदारों की 11 संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। इन्हें जब्त कर नीलाम किया जाएगा और 6.18 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे।

भू संपदा विनायक प्राधिकरण रेरा के बकायेदार
1-मैं रामरघु बिल्डवेल, सुरेश प्लाजमा एमजी रोड बकाया 2.18 करोड़
2-निखिल होम्स एसोसिएट श्री व्रंदावन संजय प्लेस 1.38 करोड़
3-निखिल होम्स एसोसिएट व्रंदावन संजय प्लेस 25.35 लाख रुपये
4-निखिल होम्स एसोसिएट व्रंदावन संजय प्लेस 64.70 लाख
स्टांप के बकायेदार
5-हाजीजी सहकारी आवास समिति शकील अहमद सराय बोदला 26.02 लाख
6-केटीएच रियल एस्टेट हाउसिंग तुषार पुत्र उदयभान सिंह 6.45 लाख
7-विष्णु प्रकाश रावत शमसाबाद रोड 23.73 लाख
8-अंगूरी बिल्डवेल राजपुर चुंगी 6.48 लाख
9-मनीराम शीत ग्रह दया नगर 24.46 लाख
10-जगदीश प्रसाद विकास प्राधिकरण का बकाया 3.29 लाख
11-यूनिवर्सल सोम्पो भगवान टाकीज अदालत का बकाया 80.48 लाख