Agra News: Rajrajeshwar Sahastrabahu Janmotsav procession started with grandeur in
110 E FIR Lodge in Agra in 6th Month #agra
आगरालीक्स.. आगरा में घर बैठे ई एफआईआर की सुविधा, छह महीने में 110 लोगों ने घर बैठकर आनलाइन दर्ज कराया मुकदमा। पढे कैसे करा सकते हैं ई एफआईआर.
यूपी पुलिस की वेबसाइट और यूपीकॉप एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आनलाइन मुकदमा दर्ज करा सकता है। इसके बारे में लोग जागरूक हो रहे हैं, थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराने के बजाय अपने घर से ही आनलाइन एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।
छह महीने में 110 ई एफआईआर
आगरा में छह महीने में 110 ई एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं, इसमें से शाहगंज,न्यू आगरा, हरीपर्वत, जगदीशपुरा, एत्माउददौला में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हें, इसमें भी बाइक चोरी के मामले ज्यादा हैं। एसएसपी बबलू कुमार का मीडिया से कहना है कि ई एफआईआर लखनउ में खोले गए ई थाना में दर्ज होती है, वहां से संबंधित जिले के थाने को भेजी जाती है, इसके बाद उस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती है। ई एफआईआर में किसी की नामजदगी नहीं होनी चाहिए, विवेचना भी अन्य मुकदमों की तरह से ही होती है, मामला झूठा निकला तो कार्रवाई की जाती है।
इस तरह करा सकते हैं ई एफआईआर
यूपी पुलिस की वेबसाइट और एप यूपी काप पर लॉग इन करें
इसमें एफआईआर के विकल्प को क्लि क करें
तहरीर की तरह ही इसमें भी घटना की पूरी जानकारी दर्ज करनी है, ई एफआईआर दर्ज होने पर प्रिंट निकाल सकते हैं