अलीगढ़लीक्स…… हाथरस के चंदपा कोतवाली के गांव महमूदपुर ब्राह्मणान में एक 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह सिंह समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।
हाथऱस कांड में सीबीआई आज आरोपियों से करेगी पूछताछ
हाथरस कांड को लेकर सीबीआई की जांच और तेज हो गई है। सीबीआई की टीम पीड़िता और आरोपियों के परिजनों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई टीम आज अलीगढ़ जेल में आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई टीम हाथरस कांड को लेकर हाथऱस में ही कैंप किए हुए हैं। वह हाथरस के कृषि कार्यालय में अस्थाई कार्यालय बना रखा है। टीम सोमवार को चंदपा थाने पहुंची, जहां से आरोपियों के बारे में तमाम तथ्य जानकारियां हासिल की।