अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के धर्मपुर निवासी छत्रपाल सिंह की गोमत चौराहे पर मिठाई की दुकान है। छत्तर के मुताबिक उनका चौथा बेटा गौरव (12) दुकान पर बैठा था, तभी बाबू नगला निवासी गजे सिंह का बेटा अजीत उसे बाइक पर ले गया। दोपहर करीब एक बजे बाबू नगला से गजे के पड़ोसियों ने गौरव के स्पेलर में फंसने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो गौरव का क्षत-विक्षत शव स्पेलर में फंसा मिला। हाथ-कान व गर्दन कटी थी। स्पेलर स्वामी परिवार समेत गायब था। गौरव के परिजनों ने स्पेलर को मुनाफे में चलाने के लिए बलि देने का आरोप लगाया। इससे गुस्साए लोगों ने शव गोमत चौराहे पर शव रखकर अलीगढ़-पलवल मार्ग पर जाम लगा दिया। आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पथराव करते लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया और जाम खुलवा दिया। लाठीचार्ज में डॉ. चंद्रपाल घायल हो गए। पुलिस आरोपी गजे सिंह, उनके बेटे अजीत और अमर सिंह को हिरासत में लेने के बाद निजी वाहन (छोटा हाथी) में लेकर खैर जा रही थी। गोमत चौराहे के पास भीड़ ने वाहन घेर लिया। आरोपियों पर हमले की कोशिश की। खैर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि गौरव के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment