आगरालीक्स…आगरा के श्री खाटू श्याम मंदिर में 6 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी पर बांटा जाएगा 121 किलो केले का प्रसाद…
आगरा के जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर इस बार एकादशी पर 121 किलो के केले का प्रसाद बांटा जाएगा. जय श्री श्याम बेसहारों का सहारा की ओर से सभी श्याम प्रेमियों ने बताया कि गुरुवार को आने वाली पापांकुशा एकादशी, 6 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे श्री खाटू श्याम जी की आरती की जाएगी. इसके बाद 121 किलो केले का प्रसाद में वितरण किया जाएगा. श्याम प्रेमियों ने अपील की है कि लोग यहां आकर प्रसाद जरूर ग्रहण करें. अपील करने वालों में पवन सिंघल, केशव बंसल, तरंग तरु सिंघल, जितेश सिंघल योगेश कुमार, अर्जुन कुमार, सारंग सिंघल, दिव्यांशु अग्रवाल, अजय चौधरी और समस्त श्याम परिवार हैं.