आगरालीक्स…. नेपाल में भूकंप से 128 की मौत, आगरा में आधी रात को भूकंप के तीन झटके, लोग घरों से निकल आए थे बाहर, एक महीने में दूसरी बार आगरा में भूकंप, इन क्षेत्रों में हुए लगे झटके।
दिल्ली, एनसीआर, उत्तर भारत के साथ ही आगरा मथुरा में शुक्रवार रात 11.32 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। नेपाल केंद्र था और रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई। नेपाल में भूकंप से 128 लोगों की मौत हो गई, सुबह से ही रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। शुक्रवार रात 11.32 बजे आगरा में चंद सेकेंड में एक के बाद एक तीन झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके महसूस होते ही सिकंदरा, दयालबाग, खंदारी क्षेत्र के अपार्टमेंट के लोग बाहर निकल आए। रात 12 बजे तक अपार्टमेंट के साथ ही कॉलोनियों में घरों के बाहर लोग दिखाई देने लगे। एक दूसरे को भूकंप के झटके लगने का बयां करने लगे।
पलंग हिला तो कुंडी में लगी चाबी हिलने लगी
कावेरी ग्रीन में रह रहे रेलवे के रिटायर चीफ कंट्रोलर डीपी सिंह ने कहा कि वे अपने पलंग पर बैठे थे, उन्हें लगा कि किसी ने पलंग हिला दिया है। जब छत की तरफ देखा तो पंखा भी हिल रहा था। कुछ ही देर में अपार्टमेंट के लोग बाहर निकल आए। जबकि अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि अचानक से हिल गए हैं, सिर चकराने लगा। एक ने बताया कि उनके गेट की कुंडी में चाबी लगी हुई थी, चाबी हिलने लगी।
यहां महसूस हुए सबसे ज्यादा झटके
दयालबाग क्षेत्र में पुष्पांजलि हाइटस, कल्याणी हाइटस सहित अपार्टमेंट, सिकंदरा क्षेत्र में कावेरी ग्रीन, कैलाश विहार, अनंत अपार्टमेंट, भावना टावर, सप्तऋषि अपार्टमेंट के लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर बाहर निकल आए।
एक महीने में दूसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके
आगरा में एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए। इससे पहले तीन अक्टूबर को दिन में भूकंप के झटके महसूस हुए थे लेकिन तब तीव्रता बहुत कम थी।
नेपाल में था केंद्र, 6.4 तीव्रता
शुक्रवार रात 11.32 बजे आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। तीव्रता अधिक होने से लोगों को झटके महसूस हुए।