Tuesday , 18 March 2025
Home आगरा 13 slums of Agra will be made urban, Camps will be organized in December with the help of UNICEF…#agranews
आगराटॉप न्यूज़यूपी न्यूज

13 slums of Agra will be made urban, Camps will be organized in December with the help of UNICEF…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की 13 बस्तियों को किया जाएगा अर्बन. इनका कायाकल्प किया जाएगा. यूनिसेफ की सहयोग से दिसंबर में लगाए जाएंगे कैंप…पढ़िए पूरी खबर

उड़ान योजना के तहत लगाए जाएंगे विशेष कैंप
शहर में मलिन बस्तियों की सूरत बदलने के लिए उड़ान योजना की शुरुआत होगी. शहर की 13 मलिन बस्तियों में दिसंबर माह में बुधवार और शनिवार को विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इन शिविरों में लोगों को स्वास्थ्य संबधी मुद्दों सहित शासन की अन्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा. बस्ती के लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया जाएगा साथ ही संचालित योजना व सेवाओं से उन्हें लाभान्वित भी कराया जाएगा. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र की 13 बस्तियों में कैंप लगाए जाएंगे. शिविरों में महिलाओं व कम उम्र के बच्चों की देखभाल से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाया जाएगा. एक दिसंबर से मलिन बस्ती में कैंप से शुरुआत होगी.

लोगों को किा जाएगा जागरूक
उत्तर प्रदेश सरकार की उड़ान( अर्बन डेवलेपमेंट एंड एक्सेलेरेशन फॉर आत्म निर्भर यूपी) योजना के तहत नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित आईसीडीएस व अन्य विभागों के द्वारा मलिन बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शहर की 13 मलिन बस्तियों में यूनिसेफ के सहयोग से कैंप लगाए जाएंगे। इनमें विभिन्न स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्हें साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य संबधी मुद्दों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोविड और रूटीन टीकाकरण भी किया जाएगा
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि मलिन बस्तियों में लगाए जा रहे इन विशेष कैंपों में क्षेत्रीय निवासियों को नगर निगम की टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम के द्वारा साफ-सफाई और स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरुक किया जाएगा। मलिन बस्तियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दवारा स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। इसमें उनका परीक्षण किया जाएगा और उनकी बीमारी को चिन्हित करके उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है उनको चिन्हित करके कोविड और रूटीन टीकाकरण भी किया जाएगा।

मीटिंग का हुआ आयोजन
उड़ान कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाले कैंपों के लिए नगर निगम में दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने की। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग व यूनिसेफ के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

उड़ान कार्यक्रम के उद्देश्य:
चिन्हित मलिन बस्तियों में स्वच्छ एवं स्वस्थ वर्धक वातावरण परिवेश का निर्माण
मलिन बस्तियों की महिलाओं परिवारों में स्वच्छता पोषण वातावरण स्वास्थ्य शिक्षा आदि का प्रचार
मलिन बस्ती में रहने वाले निवासियों के जीवन स्तर उन्नयन व आत्मनिर्भरता हेतु multi-sectoral योजनाओं से लाभान्वित करना

उड़ान कार्यक्रम के मुख्य घटक
मलिन बस्तियों में स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में जागरुकता बढ़ाना
शुद्ध पेयजल जल संरक्षण के संबंध में जागरूक करना
महिला एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार तथा कोविड महामारी से बचाव हेतु जागरूकता एवं उक्त व्यवहार के लिए प्रेरित करना
महिलाओं को उनके व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना
महिला एवं बाल सुरक्षा संरक्षण के प्रति जागरूक करना
-पोषण से संबंधित योजनाओं की जानकारी पहुंचाना

इन तारीखों में लगेंगे कैंप
4 दिसंबर
8 दिसंबर
15 दिसंबर
18 दिसंबर
22 दिसंबर

Related Articles

आगरा

Agra News: Prayas Foundation Agra celebrated Holi Milan. Associates were honored….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के प्रयास फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन. सहयोगियों का किया गया...

यूपी न्यूज

Agra News: Supreme Court handed over the petition to the Road Safety Committee regarding the accident on Agra-Lucknow Expressway…#agranews

आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हर रोज हो रहे एक्सीडेंट और मौतें. सुप्रीम...

टॉप न्यूज़

Agra News: The maid was stealing from inside the house. The secret was revealed from CCTV recording…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में घर के अंदर से नौकरानी कर रही थी चोरी. कभी...

आगरा

Agra News: Khatu Shyam Baba’s palanquin came out in Agra. The grand Nishan Yatra was welcomed at many places…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में निकला खाटू श्याम बाबा का डोला. भव्य निशान यात्रा का...

error: Content is protected !!