आगरालीक्स ..आगरा में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, घर में बने पानी के टैंक से दादी पानी निकालने गईं, उनका डेढ साल के नाती का शव टैंक में पडा हुआ था, इसे देख उनकी चीख निकल पडी, डेढ साल का मासूम खेलते खेलते टैंक में गिर गया था, किसी की नजर नहीं पडी और उसकी मौत हो गई।
आगरा के थाना एत्माउददौला के नगला विहारी निवासी गुडडू ने वाटर वक्र्स की सप्लाई के पानी को स्टोर करने के लिए घर के अंदर दो फीट गहरा टैंक बना लिया था, इस टैंक में पानी भरा रहता है। रविवार को गुडडू का डेढ साल का बेटा अभय अपनी दादी सुमित्रा देवी के साथ खेल रहा था, वह किसी काम से कमरे में चली गईं, कुछ देर बाद बाहर आईं तो अभय दिखाई नहीं दिया। उन्हें लगा कि अभय खेलने चला गया है, करीब 30 मिनट बाद वह टैंक से पानी लेने गईं, टैंक में जैसे ही बाल्टी डाली उनकी चीख निकल पडी। टैंक में डेढ साल के अभय का शव तैर रहा था, उसे टैंक से बाहर निकाल कर परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मगर, तब तक मौत हो चुकी थी। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, गुडडू के दो बेटे थे, छोटा डेढ साल के अभय की मौत हो गई, बडा बेटा तीन साल का आयुष है।