मथुरालीक्स…वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए मिले 150 करोड़. जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया होगी शुरू..जानें कितने एकड़ में बनेगा और कैसा होगा बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर…
यूपी सरकार की ओर से जारी किए बजट में आज वृंदावन के श्री ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें 100 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए होंगे तो वहीं 50 करोड़ रुपये निर्माण खर्च करने के प्रावधान हैं. ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के लिए सरकार ने वर्ष 2022 में गलियारा प्रस्तावित किया था लेकिन निर्माण को लेकर मंदिर के सेवायतों ने विरोध किया था. अब यूपी सरकार ने इसको लेकर बजट पास किया है जिससे जल्द ही कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
जानें कैसा होगा बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर
बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है. मंदिर तक पहुंचने के तीन रासते होंगे. यमुना की ओर से जो रास्ता आएगा वो 2100 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा. इस रास्ते में आने वालों के लिए कॉरिडोर को दो हिस्सों में डेबलप किया जाएगा. एक निचला हिस्सा होगा और दूसरा उससे करीब 3.5 मीटर ऊपर होगा, जिस पर जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा. दोनों ही हिस्सों में जूता घर, सामान घर, प्रसाधन और पेयजन सुविधा, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा कक्ष, वीआईपी कक्ष और तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा. कॉरिडोर में करीब 800 वर्गमीटर क्षेत्र में पूजा की दुकानें बनाई जाएंगी. कॉरिडोर बनाने के लिए जिन दुकानों को तोड़ा जाएगा, उन दुकानदारों को यहां पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी.
37 हजार वर्गमीटर में पार्किंग
यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 37 हजार वर्गमीअर में बांकेबिहारी ब्रज पार्किंग तैयार की जाएगी. यहां करीब 1550 वाहन एक बार में खड़े किए जा सकेंगे. पैदल जाने के लिए बांके बिहारी मंदिर के सामने और देवराहा बाबा घाट पर छोटे पुल भी बनाए जाएंगे.