आगरालीक्स…(29 July 2021 Agra News) आगरा में आग की लपटों से घिरी 17 साल की लड़की चीखती हुई घर से बाहर निकली. मौत
बसई अरेला का मामला
आगरा में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला थाना बसई अरेला का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 17 साल की एक लड़की अपने घर के अंदर से चीखते हुई बाहर निकली. वह आग की लपटों से बुरी तरह घिरी हुई थी. यह नजारा देखकर मौजूद लोग चौंक गए. आनन—फानन में आग को बुझाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं
इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि अभी घटना को लेकर किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है. किशोरी ने आत्महत्या की है या उसे जलाया गया है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कोई कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है.