आगरालीक्स…(16 October 2021 News) बीमार दादी को देखने के लिए 17 साल की लड़की ने किया साइकिल से 215 किलोमीटर का सफर…वो भी सिर्फ एक दिन में…
जयपुर से भरतपुर का किया सफर साइकिल से तय
नाम आरती प्रजापति, उम्र—17 साल, हौसला—बुलंद. जयपुर के गोपालपुरा में रहने वाली आरती प्रजापति ने ऐसा काम किया है जिसको जानकार हर कोई उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है. अपनी बीमार दादी को देखने के लिए आरती ने जयपुर से भरतपुर आ गई और वो भी साइकिल से. हुआ ये कि गोपालपुरा की रहने वाली आरती को पता चला कि उसकी भरतपुर में रहने वाली उसकी दादी लज्जा देवी बीमार हैं. इसलिए भरतपुर के डहरा गांव में रहने वाली अपनी दादी से मिलने के लिए साइकिल से ही निकल पड़ी. गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वह अपने घर से निकली. हालांकि उसकी मां ने बहुत समझाया और कहा कि दशहरा के बाद मिलने के लिए सभी लोग चलेंगे. लेकिन आरती नहीं मानी और सुबह ही साइकिल से निकल पड़ी.

फतेहपुर सीकरी तक पहुंच गई
आरती ने शाम तक भरतपुर तक का सफर तय कर लिया लेकिन यहां वो डहरा गांव जाने का रास्ता भूल गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरती फतेहपुर सीकरी के करीब तक पहुंच गई. जब उसने हाइवे पर फतेहपुर सीकरी 20 किलोमीटर दूर का बोर्ड देखा तब उसे अपनी भूल का अहसास हुआ और फिर वह वापस भरतपुर के दादी के पास तक पहुंच गई. बताया जाता है कि जब दादी ने अपनी पोती आरती को अपने सामने पाया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. आरती दादी को सरप्राइज देना चाहती थी जो उसने दे दिया.
साइकिल चलाना शौक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरती का शौक है कि वह अपने सभी रिश्तेदारों से मिलने के लिए साइकिल से जाए. वह 11वीं क्लास की स्टूडेंट है लेकिन साइकिल से सफर को अपना शौक बताती हे. आरती के पिता ब्रजेश जयपुर में किराना स्टोर चलाते हैं. दादा दादी भरतपुर के डेहरा गांव में रहते हैं. उसकी दादी को बुखार था.