आगरालीक्स…आगरा में जवाहर पुल से युवती यमुना में कूद गई, वह घर पर परिजनों से विवाद के बाद जवाहर पुल पर पहुंची और छलांग लगा दी, युवती का शव चीनी के रोजा के पास मिला है, उसके सिर में चोट है।
मंगलवार सुबह चीनी के रोजा एत्माउददौला के पास 18 साल की युवती का शव मिला, युवती नीली जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थी। उसकी जेब से एक मोबाइल भी मिला, पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया। युवती की पहचान मोना पुत्री महावीर निवासी पीलीखार खंदौली हुई है। मोना की मौत की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
विवाद के बाद लगाई छलांग
परिजनों ने बताया कि सोमवार को मोना का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से चली गई थी और जवाहर पुल से छलांग लगा दी, परिजन उसकी तलाश करते रहे, मंगलवार को उसका शव मिल गया।
25 मई 2015 को हादसा
25 मई 2015 को सीबीएसई बारहवीं के रिजल्ट में कम अंक आने पर आगरा में छात्रा यमुना में कूद गई। सोमवार दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राए अपना रिजल्ट देख रहे थे. । आगरा पब्लिक स्कूल की बाहरवीं की छात्रा काजल निवासी नगला भतूरी एत्माउदौला के 57 फीसद अंक आए. प्रथम श्रेणी के अंक न आने पर काजल अंबेडकर पुल ( यमुना पर हाथी घाट पर बने पुल) पर पहुंच गई। यहां उसने यमुना में छलांग लगा दी। पुल के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। तेज आवाज सुनकर वे यमुना में पहुंच गए और काजल को बचा लिया। पुलिस के साथ ही परिजन काजल को समझाने में जुटे हुए हैं। बेसुध काजल की हालत गंभीर है।
फाइल फोटो