आगरालीक्स .(.Agra News 1st August )आगरा के लिए अच्छी खबर है। कोरोना कंट्रोल में है, 31 दिन में 19 नए केस आए हैं, अब सक्रिय केस 5 हैं।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया, मार्च के अंतिम सप्ताह और उसके बाद अप्रैल में कोरोना के केस तेजी से बढे। सक्रिय केस 4500 तक पहुंच गए। हॉस्पिटल के बेड फुल हो गए, मरीज भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं थे।
मई से केस होने लगे केस
लेकिन मई में कोरोना के केस कम होने लगे, जून में भी कोरोना के नए केसों में कई आई। इसके साथ ही सक्रिय केस भी कम हो गए और कोविड हास्पिटल खाली होने लगे।
जुलाई में 19 केस और पांच की मौत
जुलाई में कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल हो गई, अब 24 घंटे में कोई केस नहीं मिल रहा है। 24 घंटे में सर्वाधिक तीन से चार केस मिले हैं। जुलाई महीने में 31 दिनों में कोरोना के 19 नए केस आए हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है। 30 जून को सक्रिय केस 66 थे, कोरोना के नए केस कम होने और मरीजों के ठीक होने की संख्या बढने से सक्रिय केस 5 रह गए हैं।
31 दिन में 75 मरीज हुए ठीक, 19 नए केस
जुलाई में 31 दिनों में कोरोना संक्रमित 75 मरीज ठीक हुए हैं, पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 19 नए केस सामने आए हैं। आगरा में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 25725 है और 25187 मरीज ठीक हो चुके हैं।