2 children drowned in a dam filled with rain water. death#agranews
आगरालीक्स…(27 July 2021 Agra News) आगरा में दर्दनाक हादसा. बरसात के पानी से भरे बांध में पैर फिसलने से डूबे दो मासूम बच्चे. दोनों की मौत
आगरा के जैतपुर की घटना
आगरा के थाना जैतपुर अंतर्गत गांव बनकटी में मंगलवार के दिन बहुत ही दुखद घटना घट गई. बीते दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश का पानी गांव से सटे हुए बांध में भर गया था, जिसमें मंगलवार की सुबह बीहड़ में अपने मवेशियों को चराने गए दो बच्चे पैर फिसलने से गिर गए. आसपास किसी ग्रामीण के ना होने के कारण बंदा में ही डूब जाने से दोनों किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने जानकारी होने पर आनन-फानन में रस्सी की मदद से बांध में डूबे हुए दोनों किशोरों को बमुश्किल निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी दोनों ही बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वही गांव में भी शोक व्याप्त हो गया.
दोनों बच्चों की उम्र 10 साल
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाने के बनकटी गांव निवासी सागर पुत्र नरेश उम्र करीब 10 वर्ष व उसका दोस्त विवेक पुत्र कालीचरण उम्र करीब 10 वर्ष हर रोज की तरह मंगलवार के दिन भी बेहड़ में अपनी मवेशियों को चराने के लिए गए थे. ग्रामीण जनों ने बताया दोनों ही बांध के किनारे बैठकर अपनी मवेशियों की निगरानी कर रहे थे. उसी दौरान मूसलाधार बारिश होने के कारण मिट्टी की ढाय अचानक ढह गई और दोनों किशोर मिट्टी के साथ ही बांध में गिर पड़े. अधिक पानी होने की वजह से दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ सूचना पर तहसील प्रशासन के आला अधिकारी भी शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वह कानूनी कार्रवाई करने को पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मृतक किशोरों के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है.