आगरालीक्स…(22 December 2021 Agra News) आगरा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले. लगातार तीसरे दिन मिले संक्रमित. प्रशासन ने जारी किया कोरोना का लेटेस्ट अपडेट
बुधवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव मिले
ओमिक्रॉन को लेकर छाई चिंता के बीच आगरा में कोरोना पॉजिटिव एक बार फिर से मिलना शुरू हो गए हैं. बुधवार को लगातार तीसरे दिन आगरा में कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीन दिन पहले तक आगरा में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था लेकिन तीनदिन में ही पांच मरीज हो गए हैं. बुधवार को प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी जिसके अनुसार बीते 24 घंटे 5608 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 25313 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि आगरा में अब तक कोरोना से 458 मरीजों की मौत हो चुकी है. आगरा में इस समय 5 मरीज कोरोना के हैं.
प्रदेश में भी बढ़ने लगे कोरोना मरीज
आगरा के साथ प्रदेश में भी अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं. बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.शासन द्वारा लगातार जिलों के प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा ओमिक्रॉन को लेकर भी नये साल से सख्त पाबंदियां लगना शुरू हो सकती है.