आगरालीक्स…आगरा में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले तो 3 हुए ठीक..अब केवल 10 रह गए हैं आगरा में कोरोना के मरीज.
कंट्रोल में कोरोना
आगरा में कोरोना पर लगातार कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अभी भी नये केस मिलना जारी हैं, लेकिन इससे ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को आगरा में 2 नये संक्रमित मिले तो वहीं 3 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए. आगरा में अब केवल 10 कोरोना ही मरीज रह गए हैं जिनका इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. गौरतलब है कि आगरा में अब तक 10515 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 10332 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 173 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. आगरा में अब कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 98.26 हो गया है, जबकि आगरा में अभी तक 524112 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है.