आगरालीक्स…मथुरा में है 150 साल पुराना महिला फांसी घर, जहां दी जाएगी शबनम को फांसी…आगरा में बंद सलीम को भी लटकाया जाएगा सूली पर. 29 सेकेंड में पवन जल्लाद…
मथुरा में 150 साल पुराना महिला फांसीघर
अमरोहा में अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सात सदस्यों की हत्या करने वाली शबनम को मथुरा में फांसी दी जाएगी. बरेली की जेल में बंद शबनम को मथुरा में इसलिए फांसी दी जाएगी क्योंकि यहां प्रदेश का मात्र 150 साल पुराना महिला फांसीघर है. लेकिन आजादी के बाद से अब तक देश में किसी भी महिला को फांसी नहीं दी गई है. वहीं शबनम का प्रेमी सलीम आगरा जेल में बंद है. दोनों को फांसी दी जाएगी. हालांकि अभी फांसी की तारीख तय नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, निष्पादन की तारीख अभी तय नहीं है. हालांकि, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल प्रशासन ने फांसी की तैयारी शुरू कर दी है और रस्सी लगाने का आदेश दिया गया है. डेथ वारंट जारी होते ही शबनम और सलीम को फांसी दे दी जाएगी. बताया जाता है कि शबनम को फांसी पवन जल्लाद देगा, जिसने दिल्ली के निर्भया केस के आरोपियों को फांसी दी थी.
29 सेकेंड में फांसी देने का है आदेश
जज ने शबनम को 29 सेकेंड के अंदर फांसी देने का आदेश सुनाया हुआ है. निचली अदालत के इस फैसले को शबनम ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी जहां से निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था. शबनम ने राष्ट्रपति से भी दया याचिका की गुहार लगाई थी लेकिन राष्ट्रपति ने उसे नकार दिया है. ऐसे में शबनम के लिए अब जल्द ही फांसी की तारीख तय की जा सकती है.