2 vicious arrested for collecting tax by creating fake website of Transport Department#agranews
आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी टैक्स रसीदों से करोड़ों रुपये का टैक्स गबन करने वाले दो शातिर पकड़े. पढ़िए इनका कारनामा
आगरा के आवास विकास कॉलेनी थाना जगदीशपुरा में रहने वाले पुनीत पाराशर ने पैसे लेकर आनलाइन रोड टैक्स की फर्जी रसीद देने के संबंध में थाना साइबर क्राइम में एक शिकायत दी थी. इस संबंध में आगरा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था लेकिन अभी इसके दो शाति राहुल व प्रवीन फरार थे. पुलिस ने रविवार को इन दोनों को वृंदावन से अरेस्ट किया है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
राहुल पुत्र समशेर सिंह निवासी भुलवाना थाना होडल जनपद पलवल
प्रवीन पुत्र महेंद्र निवासी गांव रायपुर खादर सै0 126 थाना एक्सप्रेस वे नोएडा
इस तरह से करते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग का मुख्य लीडर बललो उर्फ बलवीर है. हमारे गैंग में 40 से 50 लोग हैं जो कई राज्यों में बड़े नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं. गैंग में सॉफ्टवेयर डेवलेपर से लेकर बूथ चलाने वाले लड़के तक शामिल है. इन्होंने बताया कि हमने बहुत सारी फर्जी बेवसाइट तैयार की है जो कि परिवाहन विभाग की असली वेबसाइट से मिलती जूलती है. हमारे साथी राज्यों के बॉर्डर पर आरटीओ टैक्स कलेक्शन के बूथ लगाते हैं, जहां हम इन फर्जी बेवसाइट से फर्जी टैक्स रसीद तैयार करते हैं जो हूबहू उस स्टेट की असली रसीद जैसी लगती है. टैक्स करने का मैसेज भी लोगों के पास जाता है. इन्होंने बताया कि हमारे टैक्स बूथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार व अन्य प्रदेशों में भी चल रहे हैं.