Gautam Adani and seven others accused of giving bribe of $ 250 million and fraud in America
नईदिल्लीलीक्स… दुनिया के प्रमुख उद्योगपति में शुमार गौतम अडाणी सहित आठ पर अमेरिका का धोखाधड़ी व रिश्वत देने का आरोप। अडाणी ग्रीन ने दिया जवाब।
सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का मामला
अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी आफिस क प्रॉसीक्यूटर्स ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी सहित आठ लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
यूएस कोर्ट में पिछले माह दर्ज हुआ था मुकदमा
पूरा मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा है। इस मामले में 24 अक्टूबर2024 को यूएस कोर्ट में मामला दर्ज किया गया।
इन लोगों के नाम किए गए शामिल
इसमें गौतम अडाड़ी के अलावा सागर अडाणी, रुपेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल, रंजीत गुप्ता, विनीत जैन, साइरिल कैबिनस के नाम शामिल हैं।
सभी के खिलाफ वारंट भी जारी
इन पर आरोप है कि पैसे जुटाने को अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला गया। इन सभी के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं।