विवाह में शामिल हुए कई कपल्स अपने मालिकों के साथ बीएमडब्लू और हमर जैसी महंगी कारों में विवाह स्थल पर पहुंचे। सभी जोड़े महंगे और खूबसूरत कपड़ों से सजे थे।
इनमें से एक कुत्ते की मालकिन और इस शादी समारोह की मेहमान मिस ली ने कहा, मैने इससे पहले कई शादियां अटेंड की है पर मैं पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रही पालतू जानवरों की शादी की गवाह बन रही हूं। इन प्यारे पेट्स की शादी होते देखना और इनकी कहानियां सुनना वाकई में शानदार है।
यह समारोह एक ऐप डेवलपमेंट कंपनी और पेट्स के मालिकों ने मिल कर आयोजित किया था। इस ऐप कंपनी के अधिकारी ने बाताया कि यह हमारी पहली कोशिश थी पर आगे भी हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे जिससे पेट्स की सामाजिक जीवन में प्रगति हो। हमारी कोशिश है कि पेट्स के प्रति लोग ज्यादा सद्भाव दिखाएं।
Leave a comment