आगरालीक्स…आगरा में बच्चूमल एंड संस के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का छापा. सभी प्रतिष्ठानों पर जांच को पहुंची टीम…
आगरा में कपड़ों के सबसे बड़े प्रतिष्ठान बच्चूमल एंड संस के प्रतिष्ठानों पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम जांच को पहुंची है. बच्चूमल एंड संस के सभी चारों प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. इस मामले में अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि 20 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे हैं. कार्रवाई रात तक चल सकती हे.
कार्रवाई से मचा हड़कंप
आगरा में कपड़ों के सबसे बड़े प्रतिष्ठान पर स्टेट जीएसटी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. टीम द्वारा क्रय—विक्रय की सारी जानकारी यहां जुटाई जा रही है.