आगरालीक्स .(Agra News 7th December)…आगरा से कारोबारी लापता, सात दिन से नहीं मिला कोई सुराग।
आगरा के कालिंदी विहार निवासी संतोष गुप्ता की शाहदरा पर ट्रांसपोर्ट कंपनी और टेढ़ी बगिया मंडी में उनका सरसों व रिफाइंड की ट्रेडिंग का काम है। ट्रेडिंग की दुकान पर संतोष गुप्ता के भाई राजेंद्र गुप्ता, उनके बेटे सचिन और संतोष गुप्ता के बेटे आकाश गुप्ता (22) बैठते हैं। 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे आकाश दुकान पर पहुंचे और एक हजार रुपये लेकर बाजार जाने की कहकर चले गए।

दुकान के बाहर मिली एक्टिवा
आकाश गुप्ता के न आने पर मोबाइल पर फोन किया तो वह उठा नहीं, तलाश करने पर आकाश की एक्टिवा दुकान के बाहर ही मिल गई। एक्टिवा के अंदर ही मोबाइल रखा हुआ था। परिजनों ने कई जगह तलाश की लेकिन आकाश का अभी तक पता नहीं चला है।