आगरालीक्स …आगरा में ह्रदय रोग दिवस पर डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउन्डेशन द्वारा शान्तिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, सिकंदरा में लगाए गए शिविर में चेहरे खिल गए, यहां बुधवार को लगाए गए शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। ईसीजी, शुगर सहित अन्य जांच की गई। बहुत कम रेट में एंजियोग्राफी की गई । शिविर में 150 मरीजों को परामर्श दिया गया।
शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु यादव (गोल्ड मेडिलिस्ट) के द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श, ईसीजी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, एचबीएवन सी की जांच की गई। शिविर के दौरान मरीजों की जांच के अलावा एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी पर भी 50 फीसद की छूट दी जाएगी।
25 मरीजों ने कराई एंजियोग्राफी
शिविर में परामर्श के बाद 25 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। मरीजों की सहूलियत के लिए सभी जांच और एंजियोग्राफी की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी गयी जिससे मरीज को एक जगह से दूसरी जगह पर न भागना पड़े। शान्तिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस में लगा यह शिविर आगरा क्षेत्र में शायद पहली बार लगा है जहाँ कि सारी सुविधाऐं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हुई हैं। यह निश्चित ही आगरा व इसके आस पास के क्षेत्रों के सभी ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।