आगरालीक्स… आगरा में घर के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची का अगवा कर रेप, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकडा, जमकर धुनाई लगाई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
सोमवार को आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में छह साल की बच्ची अपनी मां के साथ खेल रही थी, मां किसी काम से घर में चली गई। बच्ची अकेली थी, उसे कॉलोनी में रहने वाला 25 साल का विष्णु पकडकर ले गया। बच्ची की मां घर से बाहर निकल कर आई, बच्ची न होने पर मां ने शोर मचा दिया। कॉलोनी के लोग बच्ची की तलाश में जुट गया।
बच्ची के साथ रेप, युवक को पकडा
स्थानीय लोगों की नजर बच्ची पर पडी, उसकी हालत देख लोग समझ गए, लोगों की भीड को देख विष्णु भागने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे पकड लिया, विष्णु ने बच्ची के साथ रेप किया था, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया, विष्णु को अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेप के बाद मार देता बच्ची
बच्ची विष्णु को पहचानती थी, ऐसे में वह बचने के लिए रेप के बाद बच्ची को मार देता, स्थानीय लोगों के पहुंचने से बच्ची बच गई।