आगरालीक्स… आगरा में सुबह से बारिश हो रही है, मानसून जाने के बाद हो रही बारिश से बीमारियां फैलने का खतरा बढ गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से बादल छट जाएंगे।
सोमवार सुबह से बारिश होने लगी, सुबह 10 बजे से तेज बारिश हुई, करीब 30 मिनट तक बारिश होती रही। इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी, दोपहर में कुछ देर के लिए बादल खुले, इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई। दोपहर तीन बजे तेज बारिश होने लगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को मौसम खुल जाएगा। पिछले 24 घंटे में 3 4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
21 सितंबर से हो रही बारिश
21 सितंबर 2018 से आगरा में मानसून की विदाई के बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई, दोपहर के बाद रात को भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 सितंबर तक काले घने बादल छाने के साथ बारिश होगी।
शुक्रवार को दोपहर में बादल छा गए और बारिश होने लगी, इससे मौसम का मिजाज बदल गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे में 1 8 एमएम बारिश हुई है। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.9 दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।