Thursday , 13 March 2025
Home टॉप न्यूज़ 27 metro stations will be built in Agra, know what will be their unique code#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

27 metro stations will be built in Agra, know what will be their unique code#agranews

आगरालीक्स…(8 August 2021 Agra News) आगरा में मेट्रो के 27 स्टेशन बनेंगे. यूनिक कोड अंग्रेजी भाषा के 4 अक्षरों के होंगे. जानिए कौन—कौन से होंगे 27 स्टेशन और क्या हैं यूनिक कोड

मेट्रो के सभी स्टेशनों के यूनिक कोड को मिली मंजूरी
भारतीय रेल की तर्ज पर अब आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों के लिए ‘यूनिक कोड’ को मंजूरी मिल गई है। भारतीय रेल सम्मेलन संगठन ने पूरी जांच पड़ताल के बाद आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों के यूनिक कोड को मंजूरी दी है। अब यह स्टेशन अपने नाम के साथ इन कोड्स से भी जाने जाएंगे। यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने आगरा मेट्रो की स्टेशनों के कोड्स मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है।

रेलवे की तर्ज पर हैं यूनिक कोड्स
स्टेशनों के लिए यूनिक कोड जारी करने की परंपरा रेलवे द्वारा शुरू की गई थी, जो अभी तक जारी है। रेलवे के साथ-साथ देश भर में संचालित सभी मेट्रो सेवाओं में भी स्टेशनों के लिए यूनिक कोड का प्रयोग किया जाता है। भारतीय रेल सम्मेलन संगठन द्वारा पूरी जांच इन कोड्स को मंजूरी दी जाती है। बता दें कि आगरा मेट्रो के स्टेशन की कोडिंग होने से मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद लोगों को स्टेशन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेट्रो ट्रेन व स्टेशन परिसर में लगे डिस्प्ले बोर्ड व अन्य जगहों पर इन कोड का प्रयोग किया जाएगा। आगरा मेट्रो के स्टेशनों के यूनिक कोड में अंग्रेजी भाषा चार अक्षरों का प्रयोग किया गया है, जो कि स्टेशन के नाम से ही लिए गए हैं।

आगरा कैंट व आगरा फोर्ट पर मेट्रो स्टेशन के ये होंगे यूनिक कोड
ताजनगरी के प्रमुख रेलवे स्टेशन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के लिए ‘AGC’ कोड का प्रयोग किया जाता है, अब आगरा कैंट मेट्रो स्टेशन के लिए ‘AGCM’ कोड का प्रयोग किया जाएगा। वहीं, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के लिए AF का प्रयोग किया जाता है, तो वहीं आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन के लिए AFTM का प्रयोग किया जाएगा।
प्रथम कॉरिडोर (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा) के सभी स्टेशन व यूनिक कोड-

  1. ताज ईस्ट गेट- TEGT
  2. बसई- BSAM
  3. फतेहाबाद रोड- FTBR
  4. ताजमहल- TJML
  5. आगरा फोर्ट- AFTM
  6. जामा मस्जिद- JMDM
  7. मेडिकल कॉलेज- MDCL
  8. आगरा कॉलेज-AGCL
  9. राजा की मण्डी- RKMM
  10. आर.बी.एस कॉलेज- RBSC
  11. आई. एस. बी. टी.- ISBT
  12. गुरू का ताल- GKTL
  13. सिकंदरा- SKRM

द्वतीय कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार) के सभी स्टेशन व यूनिक कोड-

  1. आगरा कैंट- AGCM
  2. सदर बाजार- SDBZ
  3. कलैक्ट्रेट- CLTR
  4. सुभाष पार्क- SBPK
  5. आगरा कॉलेज- AGCL
  6. हरिपर्वत-HRPT
  7. संजय प्लेस-SJPL
  8. एमजी रोड-MGRM
  9. सुल्तानगंज- SGJM
  10. कमलानगर-KLNR
  11. रामबाग- RMBM
  12. फाउंड्री नगर – FDNR
  13. आगरा मण्डी- AGMD
  14. कालिंदी विहार- KLVH

यूनिक कोड से होती है आसानी से पहचान
भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में लगभग 7325 स्टेशनों के लिए यूनिक कोड का प्रयोग किया जाता है। यूनिक कोड के जरिए आसानी से स्टेशनो की पहचान की सकती है। लगभग संचार प्रणाली में ये यूनिक कोड बहुत अहमियत रखते हैं। भारतीय रेल सम्मेलन द्वारा एक बार स्टेशन के कोड को मंजूरी मिल जाती है, तो उसके बाद वो कोड किसी अन्य स्टेशन के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता।

Related Articles

बिगलीक्स

Raipur News : Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur

रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra start 4 year BA, Bsc, Bcom hons. course for session 2025-26#Agra

आगरालीक्स..Agra News:. आगरा के आंबेडकर विवि से संबद्ध सेंट जोंस, आगरा कॉलेज...

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested two accused of murdering one brother and injuring the other brother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने...

बिगलीक्स

Agra News: Two arrested including the manager who stole from a bakery located at Sanjay Place…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस स्थित अटलांटिक बेकरी में चोरी मैनेजर ने की...

error: Content is protected !!