Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
3 died due to sky lightning in Agra division#agranews
आगरालीक्स…(11 July 2021 Agra News) आगरा मंडल में झमाझम बारिश के दौरान ऐसी गिरी आकाशीय बिजली कि तीन लोगों की हो गई मौत…राहत बनी आफत
आगरा में रविवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने लोगों का मन मोह लिया. कई दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए रविवार दोपहर को राहत की बरसात हुई. ये बरसात केवल आगरा ही नहीं बल्कि आगरा मंडल फिरोजाबाद, मथुरा में भी हुई है. लेकिन मंडल के फिरोजाबाद जिले में राहत की ये बारिश तीन लोगों की जान ले गई. आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में नगला ऊमर पड़ता है. यहां बारिश के दौरान किसान हेमराज और रामसेवक अपने—अपने खेत में काम कर रहे थे. बारिश तेज होने पर दोनों एक नीम के पेड़ के नीचे आ गए. कुछ ही समय में हेमराज बारिश से अपनी सब्जियों को बचाने के लिए उसे खेत में ढकने के लिए चले गए. उनकी मदद करने के लिए रामसेवक भी पहुंच गए. दोनों खेत में पहुंचे ही थे कि तभी एक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए. इसकी जानकारी जब इनके परिजनों को हुई तो वो इन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं गांव नगला चांट में भी एक किसाान अमर सिंह कुशवाह की खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. बारिश से बचने के लिए वे आम के पेड़ के नीचे बैठ गए. तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर तीन किसानों की आकााशीय बिजली गिरने से हुई मौत की जानकारी पर सीओ राजवीर सिंह और और तहसीलदार अमित सिंह मौके पर पहुंचे हैं.