आगरालीक्स... आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सडक हादसे में तीन की मौत हो गई, छह घायल हैं। फॉर्च्यूनर कार और टाटा-407 की जबरदस्त टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई।
सोमवार सुबह टाटा-407 आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। इसमें 15 सवारियां बैठी थीं। पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने तिवाहा गांव के पास ओवरटेक किया, तो दोनों वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गए। टाटा-407 के पलट जाने से उसमें सवार लोग गाड़ी के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग वहां पहुंच गए। घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया।
हादसे में तीन की मौत
इलाज के दौरान तीन लोगों भोला पुत्र जगदीश ग्राम जूरा थाना फफूंद इटावा, विजय पुत्र गुज्जीलाल और प्रकाश निवासीगण विशनगढ़ कन्नौज की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। मृतक और घायल गाजियाबाद में मजदूरी करते हैं और अपने घरों को जा रहे थे। फॉर्च्यूनर सवार नोएडा के बताए गए हैं।
छह घायल
टिल्लू पूत्र रामजीवन, सुनील पुत्र राजाराम ठाकुर, सचिन पुत्र नरेश, छोटेलाल लल्लू पुत्र बड़े लाल निवासी जूरा फफूंद इटावा, राकेश पुत्र खेम राज निवासी झिरीपुरा बांगरमऊ उन्नाव, अमर सिंह निवासी छिबरामऊ कन्नौज
इंटरनेट फोटो