आगरालीक्स…(8 September 2021 Agra News) आगरा में बुधवार को 3 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. जानिए कहां—कहां से मिले डेंगू मरीज
आगरा में अब 12 डेंगू के मरीज
आगरा में कोरोना भले ही नियंत्रण में हो लेकिन इस समय बुखार और डेंगू के मरीज आगरा में लगातार मिल रहे हैं. शासन की ओर से आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में डेंगू के लगातार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सख्त आदेश जारी किए जा रहे हैं. इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत एक्शन भी लिया जा रहा है बुधवार को आगरा में 3 नये केस डेंगू के मिले हैं. आगरा में अब तक 12 टोटल डेंगू के मरीज हो चुके हैं.
यहां—यहां से मिले मरीज
जिला अस्पताल में बुखार आने पर भर्ती कराई गई एक साल की बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई है. यह बच्ची खेरागढ़ की रहने वाली है. इसके अलावा नाई की सराय स्थित महादेवी नगर में रहने वाले 11 साल के बच्चे में भी डेंगू मिला है. इसके अलावा बरौली गुर्जर में रहने वाली 12 साल की बच्ची में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एसएन के मेडिसिन विभाग में बने डेंगू वार्ड में शिकोहाबाद के रहने वाले एक मरीज में भी डेंगू मिला है.
50 संदिग्ध मरीज
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार आगरा में इस समय डेंगू के करीब 50 संदिग्ध मरीज हैं. निजी अस्पतालों में इनकी संख्या करीब 29 है. वहीं बाल रोग के डेंगू वार्ड में 11, मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में 10 डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं.