आगरालीक्स…(24 September 2021 Agra News) आगरा में गर्म दूध से भरे भगोने में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची. बच्ची की हालत चिंताजनक. जानिए कहां का है मामला
आगरा के थाना बाह अंतर्गत गांव मढेपुरा में एक तीन साल की बच्ची खेलते—खेलते गर्म दूध से भरे भगोने में जा गिरी. जानकारी होने पर परिजनों ने उसे निकाला और अस्पताल लेकर गए. बच्ची की हालत चिंताजनक बताई गई है और उसे हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार मढ़ेपुरा में किसान राम नतन रहते हैं. इनके 3 साल की बेटी वंशिका है. बताया जाता है गुरुवार शाम को वंशिका घर में ही खेल रही थी और घर में ही गर्म दूध से भरा भगोना रखा हुआ था. बताया जाता है कि खेलते समय वंशिका भगोने में गिर गई. बच्ची की आवाज सुनकर वहां पर परिजन पहुंचे और उन्होंने तुरंत उसे भगोने से निकाला. बच्ची बुरी तरह से झुलस गई थी. परिजन तुरंत उसे बाह के सीएचसी केंद्र लेकर पहुंचे. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को देर रात एंबुलेंस से हायर सेंटर आगरा भेज दिया गया. बच्ची की इलाज आगरा में चल रहा है. उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बताई गई है.