30% increase in traffic on new year, Agraits continue to be worried
आगरालीक्स…नये साल पर जाम से परेशान रहे आगराइट्स. चौराहों पर बढा 30% ट्रैफिक. चौराहों पर दो—दो मिनट्स की रेड लाइट्स से देर रात तक लगता रहा जाम.
फैमिली—दोस्तों के साथ निकले लोग
नये साल पर शहर में जश्न का माहौल है. लोग अपने दोस्तों, परिचितों व फैमिली के साथ बाहर घूमने के लिए जा रहे हैं. लेकिन शहर में जाम उनके लिए समस्या बन रहा है. शुक्रवार को नये साल के पहले दिन शहर का ट्रैफिक करीब 30 प्रतिशत तक बढ गया. ऐसे में सिटी के कई चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई. एमजी रोड पर लगभग हर चौराहे पर लोग जाम के झाम से जूझते हुए अपनी पार्टी एंज्वॉय करने के लिए जा सके. यहां पर ट्रैफिक की रेड लाइट्स करीब दो—दो मिनट की हैं. इसके कारण वाहनों की संख्या चौराहे पर बढ गई.
देर शाम तक लगता रहा जाम
नये साल के पहले दिन देर शाम तक शहर के चौराहों पर जाम की स्थिति देखी गई. इनमें सबसे ज्यदा हरीपर्वत, सेंट जॉन्स, राजा की मंडी, नाई की मंडी, धाकरान, सदर, शाहगंज, बोदला, सिकंदरा, कारगिल चौराहों पर अच्छा खासा जाम देखा गया.
अतिक्रमण भी बना वजह
शहर में जाम का एक मुख्य कारण अतिक्रमण भी रहा. लोगों ने रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर दिए ऐसे में यहां से निकलने वाले अन्य वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पडा और लोग धीरे—धीरे रेंगते हुए ही निकल रहे थे जिससे जाम की स्थिति बनी रही. इनमें भगवान टाकीज से न्यू आगरा जाने वाला रोड, सदर बाजार, एमजी रोड, सिकंदरा मुख्य रहे.
कट बंद होने से भी चौराहों पर ट्रैफिक
शहर में कई मार्गों पर हादसों को रोकने के लिए कटों को बंद कर दिया गया है, लेकिन इसके कारण चौराहों पर जाम लग रहा है. यहां पर ट्रैफिक बहुत बढ रहा है. गुरु का ताल से लेकर सिकंदरा तक लगभग डेढ किलोमीटर के दायरे में कोई कट न होने के कारण गुरु का ताल और सिकंदरा दोनों पर ही जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों को एक तरफ से दूसरी ओर जाने के लिए इतना डिस्टेंस तय करना पड रहा है. हालांकि इसके कारण कुछ लोग रॉन्ग साइड भी जा रहे हैं.