आगरालीक्स ( Agra Crime Vidoe News ) दुस्साहस आगरा में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, कुत्ते के मालिक और उसके साथी बाक्सर ने युवक की पीट पीट कर हत्या, पीएसी तैनात।
आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला हवेली निवासी 32 साल के जैकी बघेल को 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राकेश के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ, राकेश से कहा गया कि पालतू कुत्ते को बांधकर रखा करें। रविवार रात 31 मार्च को जैकी बघेल अपने घर लौटा, रात 9.30 बजे पड़ोसी राकेश के कुत्ते ने जैकी पर झपटटा मारा, वह बच गया लेकिन इसे लेकर विवाद हो गया। पालतू कुत्ते के एक बार काटने के बाद भी उसे ना बंधने पर जैकी ने आपत्ति की, राकेश और उसके परिजन निकल आए। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। ( Man beaten to death in pet dog clash in Agra )
सरिया से पीट पीट कर हत्या का आरोप
जैकी बघेल के भतीजे सुमित के अनुसार, राकेश के साथ ही उसके परिजन आ गए और जैकी को पीटना शुरू कर दिया, इसी दौरान राकेश का साथी अंशु बॉक्सर आ गया। आरोप है कि जैकी बघेल की सरिया से पीट पीट कर हत्या करने के बाद मौके से राकेश वहां से भाग गया। परिजन जैकी को अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से एसएन भेज दिया। एसएन में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
थाना न्यू आगरा पर जमकर हंगामा
घटना के बाद शव को लेकर परिजन और स्थानीय लोग थाना न्यू आगरा पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हालात बेकाबू होने पर नगला हवेली में पीएसी तैनात की गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।